छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ विधानसभा : 14 से 17 दिसंबर तक चलेगा शीतकालीन सत्र

छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र इस वर्ष 14 से 17 दिसंबर तक प्रस्तावित है। चार दिनों के इस सत्र में केवल तीन बैठकें होंगी, क्योंकि 14 दिसंबर रविवार होने के साथ-साथ विधानसभा स्थापना दिवस भी है।
इसी दिन नए विधानसभा परिसर के भव्य सभागार में “विकसित भारत 2047” विषय पर विशेष संवाद का आयोजन किया जाएगा। सत्र की औपचारिक अधिसूचना शीघ्र ही जारी की जाएगी।
पहली बार नए विधानसभा भवन में बैठेगा सदन
इस बार का सत्र इसलिए भी ऐतिहासिक माना जा रहा है क्योंकि विधानसभा की पूरी कार्यवाही नए विधानसभा भवन में होगी, जिसका लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 नवंबर को किया था।



