छत्तीसगढ़
राज्यभर में ACB-EOW की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 20 ठिकानों पर दी दबिश

छत्तीसगढ़ में बुधवार सुबह एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीमों ने एक साथ व्यापक अभियान चलाया। रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर सहित करीब 20 ठिकानों पर छापे डाले जा रहे हैं। यह कार्रवाई उन अधिकारियों के खिलाफ है जो पटवारी से राजस्व निरीक्षक (RI) के पद पर पदोन्नत हुए हैं।
7 शहरों में एक साथ रेड, जांच एजेंसियों की टीमें सक्रिय
उपलब्ध जानकारी के अनुसार, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, अंबिकापुर, जगदलपुर, गरियाबंद और महासमुंद में तड़के से ही जांच टीमें कार्रवाई में जुटी हैं। टीमें उन अधिकारियों के घरों व कार्यालयों की तलाशी ले रही हैं, जिन पर पदोन्नति परीक्षा में गड़बड़ी का लाभ लेने और भ्रष्टाचार से जुड़े आरोप सामने आए थे।
पदोन्नति परीक्षा में अनियमितताओं की जांच गहरा रही है
सूत्रों के मुताबिक, कई अधिकारियों पर शक है कि उन्होंने पटवारी से RI प्रमोशन परीक्षा में अनियमित तरीकों से फायदा उठाया। इसी संबंध में दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड और अन्य साक्ष्य खंगाले जा रहे हैं।



