छत्तीसगढ़
रायपुर में ATS की बड़ी कार्रवाई: ISIS से जुड़े चार नाबालिग पकड़े गए

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एटीएस ने आतंकवाद से जुड़ी गतिविधियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए ISIS (Islamic State of Iraq and Syria) से संपर्क रखने के संदेह में चार नाबालिगों को हिरासत में लिया है। सभी आरोपियों को भिलाई से पकड़ा गया है और वर्तमान में एटीएस कार्यालय में उनसे पूछताछ जारी है।
पूछताछ में जुटी एटीएस टीम
एटीएस (Anti-Terrorism Squad) की टीम चारों नाबालिगों से ISIS संपर्क को लेकर गहन पूछताछ कर रही है। एजेंसी यह जानने का प्रयास कर रही है कि उनके संपर्क किस स्तर तक थे और वे किन गतिविधियों में शामिल थे।
पहले भी दो नाबालिग हुए थे हिरासत में
सूत्रों के अनुसार, मंगलवार को भी भिलाई और रायपुर से दो नाबालिग पकड़े गए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए एटीएस ने अभी तक इस कार्रवाई पर आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है और टीम ने पूरी तरह चुप्पी साध रखी है।



