कटघोरा ब्लॉक के सभी 52 पंचायतों का मिलकर करेंगे करेंगे समग्र विकास – राजू श्रोते
बतारी सरपंच राजू लाल श्रोते बने सरपंच संघ के नये अध्यक्ष

@सुशील तिवारी
कटघोरा ब्लॉक के 52 ग्राम पंचायतों के सरपंच संघ का चुनाव शनिवार 29 नवंबर को ग्राम पंचायत अरदा में संपन्न हुआ। इस महत्वपूर्ण बैठक में कटघोरा ब्लॉक के सभी सरपंच एकत्रित हुए, जहां सर्वसम्मति से वर्ष 2025-26 के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।
युवाओं के चहेते तेजतर्रार बतारी सरपंच राजू लाल श्रोते को कटघोरा ब्लॉक सरपंच संघ का नया अध्यक्ष चुना गया। पदभार संभालते हुए उन्होंने कहा कि कटघोरा ब्लॉक की हर पंचायत को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना हमारा प्राथमिक लक्ष्य है। संघ एकजुट होकर तेज़ी से कार्य करेगा और जनता को बेहतर सुविधाएँ दिलाने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी , सभी पंचायत का समग्र विकास होगा।
बैठक में सर्व समिति से न्याय पदाधिकारियों का चुनाव किया गया । जिसमें नवगठित कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष के रूप में लक्ष्मीकांत कंवर (धनरास) और शिवलाल कंवर (देवरी) का चयन किया गया। कोषाध्यक्ष पद के लिए सुभद्रा कंवर (दुरेना) तथा सचिव पद के लिए ममता मरकाम (रंजना) का चयन सर्वसम्मति से किया गया।

बैठक के दौरान उपस्थित सरपंचों ने संघ को और अधिक मजबूत बनाने तथा क्षेत्र के समग्र विकास के लिए एकजुटता के साथ कार्य करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में भाजपा मंडल महामंत्री कटघोरा राम प्रसाद कोराम, भाजपा जवाली मंडल अध्यक्ष श्रवण तंवर, ढपढप सरपंच शिव गणेश कंवर, और शुक्ला खार के सरपंच पंचरत्न कंवर मार्गदर्शक के रूप में उपस्थित रहे।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजू लाल श्रोते ने कहा कि विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए आवश्यकतानुसार प्रशासनिक अधिकारियों से समन्वय व दबाव बनाया जाएगा, ताकि हर पंचायत में योजनाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित हो सके।



