लापता डेंटल कॉलेज छात्र निखिल जायसवाल अयोध्या में मिला, परिजनों ने राहत की सांस ली
छात्र एक सप्ताह से था लापता

@सुशील तिवारी
दीपका थाना अंतर्गत प्रगतिनगर कॉलोनी निवासी सुदर्शन प्रसाद जायसवाल का 23 वर्षीय पुत्र निखिल जायसवाल जो त्रिवेणी डेंटल कॉलेज बिलासपुर में अध्ययनरत है, एक सप्ताह से लापता होने के बाद अयोध्या धाम में सुरक्षित मिल गया है। परिजनों ने दीपका थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
परिजनों के अनुसार निखिल एक सप्ताह पूर्व बिलासपुर से दीपका आया था और 30 नवंबर (रविवार) को दोपहर 2 बजे बस से वापस बिलासपुर के लिए निकला था। रास्ते में फोन पर निखिल ने बताया कि वह दोस्तों के साथ है, इसके बाद उसका फोन बंद आने लगा, जिससे परिवार बेहद परेशान हो गया।
निखिल की तलाश में परिजन बिलासपुर कॉलेज गए, दोस्तों और रिश्तेदारों से भी संपर्क किया, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। त्रिवेणी डेंटल कॉलेज प्रबंधन ने भी निखिल के कॉलेज न पहुँचने की पुष्टि की और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने की सलाह दी। इसके बाद परिजनों ने दीपका थाना में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई।
दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया काफी खोजबीन के बाद साइबर सेल के मदद से सूचना मिली कि निखिल अयोध्या में है। निखिल ट्रेन से अयोध्या चला गया था, जहां उसका मोबाइल और बैग चोरी हो गया। संपर्क माध्यम खत्म होने के कारण वह परिवार से संपर्क नहीं कर पाया और उसने इस संबंध में रेलवे पुलिस को सूचना दी।
पुलिस से जानकारी मिलने पर परिजन दीपका से अयोध्या पहुँचे और रेलवे स्टेशन में निखिल से मुलाकात कर उसे सुरक्षित अपने साथ घर लेकर लौट रहे हैं। निखिल के मिलने से परिवार के लोगों ने राहत की साथ ली।



