कोरबा

इंडस पब्लिक स्कूल के एनुअल फंक्शन में पहुंचे कैबिनेट मंत्री राजेश अग्रवाल: कहा छात्र अपनी क्षमता को पहचाने और निरंतर परिश्रम करें सफलता कदम चूमेगी

हिम्मत हो तो हर लक्ष्य संभव — चीफ एडिटर हिमांशु द्विवेदी

@सुशील तिवारी

कोरबा जिले प्रतिष्ठित इंडस पब्लिक स्कूल बतारी दीपका के एनुअल फंक्शन ‘पल्लवन महोत्सव’ शुक्रवार को बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। समारोह में छत्तीसगढ़ सरकार के पर्यटन, संस्कृति एवं धार्मिक न्यास विभाग के कैबिनेट मंत्री राजेश अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।

 

वार्षिकोत्सव  कार्यक्रम में हरिभूमि एवं आईएनएन न्यूज नेटवर्क के प्रमुख छत्तीसगढ़ के चीफ एडिटर हिमांशु द्विवेदी, कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल, ACB इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन वीर सिंह सिंधु, भाजपा नेता एवं राज्य खाद्य आयोग के पूर्व अध्यक्ष ज्योतिनंद दुबे, विपिन मालिक, डाक्टर एकता सिंधु, सात्विक सिंधु, तथा स्कूल के प्राचार्य संजय गुप्ता सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।

प्रथम से अंकुरण और अब पल्लवन… यह यात्रा विद्यालय की प्रगति का प्रतीक मंत्री अग्रवाल

मुख्य अतिथि मंत्री राजेश अग्रवाल ने अपने संबोधन में इंडस पब्लिक स्कूल की स्थापना से लेकर अब तक की उपलब्धियों का विस्तार से उल्लेख किया।
उन्होंने कहा स्कूल का पहला वार्षिक उत्सव ‘प्रथम’ शीर्षक से, दूसरा ‘अंकुरण’ और तीसरा ‘पल्लवन’ नाम के साथ आयोजित किया गया। ये शीर्षक विद्यालय की उन्नति, विकास और सार्थक प्रगति को दर्शाते हैं। छात्रों को प्रेरित करते हुए केबिनेट मंत्री अग्रवाल ने कहा—
अगर जिंदगी में आगे बढ़ना है तो अपनी क्षमता को बचाएं, निरंतर परिश्रम करें और अंतिम सांस तक कोशिश करते रहें। मेहनत कभी व्यर्थ नहीं जाती, सफलता एक दिन अवश्य कदम चूमेगी।

हिम्मत हो तो हर कार्य संभव— हिमांशु द्विवेदी

हरिभूमि व आईएनएन के चीफ एडिटर हिमांशु द्विवेदी ने कहा कि हिम्मत और दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ इंसान किसी भी मुकाम तक पहुंच सकता है। उन्होंने ACB इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन वीरसेन सिंधु का उदाहरण देते हुए कहा कि वीरसेन सिंधु ने अथक परिश्रम और मजबूत संकल्प के बल पर एक विशाल औद्योगिक परिवार खड़ा किया और हजारों लोगों को रोजगार प्रदान किया। यह युवाओं के लिए प्रेरणा का बड़ा स्रोत है।

स्कूल परिसर में आयोजित खचाखच भरे सभागार में छात्रों ने एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियाँ दीं।
रामायण और महाभारत काल से लेकर आधुनिक कलयुग की अवधारणा तक आधारित नृत्य-नाट्य मंचन ने दर्शकों का दिल जीत लिया। दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से बच्चों का उत्साह बढ़ाया।

स्कूल के प्राचार्य संजय गुप्ता ने विद्यालय की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया और बच्चों की उपलब्धियों का उल्लेख किया।

sushil tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!