कोरबा
हरदी बाजार मड़ई मेला में भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने की मांग
मड़ाई मेला अवधि में भीड़भाड़ की आशंका

@सुशील तिवारी
हरदीबाजार में 19 से 22 दिसंबर तक आयोजित होने वाले विशाल मड़ई मेला के दौरान भारी वाहनों के आवागमन पर मन्नु राठौर ने प्रतिबंध लगाने की मांग की है। हरदीबाजार थाना प्रभारी को लिखित आवेदन सौंपा गया है।
कटघोरा विधानसभा के पूर्व विधायक प्रतिनिधि मन्नू साईं राठौर ने बताया गया है कि मड़ई मेला के कारण आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग हरदीबाजार पहुंचेंगे। ऐसे में मुख्य मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही बनी रहने से अत्यधिक भीड़, जाम की स्थिति और दुर्घटनाओं की आशंका है। एक मात्र सड़क होने के कारण पैदल यात्रियों, बच्चों और बुजुर्गों को भारी वाहनों के परिचालन परेशानी हो सकती है।
जनसुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मड़ई अवधि में भारी वाहनों के प्रवेश पर अस्थायी प्रतिबंध लगाने और वैकल्पिक मार्गों से वाहनों का संचालन कराने की मांग की है।



