नेहरू शताब्दी अस्पताल गेवरा में पल्स पोलियो अभियान, पहले दिन 715 बच्चों को पिलाई गई खुराक

@सुशील तिवारी
पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान के तहत रविवार 21 दिसंबर को नेहरू शताब्दी चिकित्सालय गेवरा के तत्वावधान में 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाई गई। अभियान के सफल संचालन के लिए गेवरा क्षेत्र में कुल 6 पोलियो बूथ बनाए गए।

अभियान का शुभारंभ नेहरू शताब्दी चिकित्सालय के सीएमएस डॉक्टर कल्याण सरकार,डॉ अनुज मोहन के उपस्थिति में किया गया । नपा पार्षद आकाश साहू ने बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाकर इसकी शुरुआत किया ।
इस अवसर पर पार्षद हर्षिता राजपूत, डॉ. सुमन यादव सहित नर्सिंग स्टाफ रागिनी तिवारी एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
नेहरू शताब्दी चिकित्सालय के डॉ. अनुज मोहन ने बताया कि गेवरा क्षेत्र में 0 से 5 वर्ष के 738 बच्चों का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसमें पहले ही दिन 715 बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाई जा चुकी है। शेष बच्चों को आगामी दो दिनों में डोर-टू-डोर अभियान के माध्यम से उनके घर जाकर दवा पिलाई जाएगी।

अभियान के दौरान अस्पताल स्टाफ सरोज कंवर, ललिता, मंगली, प्रमिला, गायत्री, नंदनी, चमेली, ईश्वरी, उषा कंवर एवं पन्ना की ड्यूटी लगाई गई थी।
सी एम एस डॉक्टर सरकार ने अभिभावकों से अपील की है कि पोलियो मुक्त भारत के संकल्प को सफल बनाने के लिए अपने बच्चों को समय पर पोलियो की खुराक अवश्य पिलाएं।
वहीं इस अभियान में गोबर घोड़ा में किया गया जिसमें उपस्थित पार्षद कमलेश कुमार जायसवाल, पार्षद अविनाश कुमार यादव , पार्षद आकाश साहू, मुकेश बिझवार मितानिन रामेश्वरी कंवर अमृत कंवर सुन बाई महंत आयुष श्रेयांश वाल्मिका देवराज उपस्थित थे ।




