
@सुशील तिवारी
नेहरू शताब्दी अस्पताल (NCH) गेवरा के चिकित्सक डॉ. अर्पण विश्वास पर रविवार को जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। घटना की शिकायत डॉक्टर ने दीपका थाने में दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है।

नेहरू शताब्दी चिकित्सालय के सीएमएस डॉक्टर कल्याण सरकार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 28 दिसंबर रविवार को ग्राम रलिया में CSR के तहत निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया था। शिविर में डॉक्टरों और स्टाफ ने 138 मरीजों का उपचार व दवा वितरण किया। इसी दौरान इलाज के लिए पहुंचे गांव के ही रामनारायण पटेल को डॉक्टर ने लाइन में खड़े होकर उपचार कराने की बात कही, जिस पर उसने आपत्ति जताई और कथित तौर पर बाद में देख लेने की धमकी दी।
आरोप है कि शाम को शिविर समाप्त होने के बाद जब डॉक्टर, स्टाफ और एम्बुलेंस कर्मी वापस लौट रहे थे, तभी राम नारायण पटेल, नीरज पटेल और दो अन्य युवक वहां पहुंचे और डॉक्टर अर्पण विश्वास के साथ गाली-गलौज कर जमकर लात घुसो से मारपीट कर दी। इस दौरान धक्का-मुक्की में डॉक्टर की आंख, सीने और पीठ में चोट आई। घटना के बाद डॉक्टर और स्टाफ किसी तरह खुद को बचाकर वहां से निकले और दीपका थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई।
पुलिस ने BNS की धारा 296 ,115 (2), 351(3), 3(5) के तहत कार्रवाई की है धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है । घटना से चिकित्सा कर्मियों में रोष और आक्रोश का माहौल है। अस्पताल सीएमएस डॉक्टर कल्याण सरकार ने इसकी लिखित शिकायत मानव संसाधन स्टाफ ऑफिसर गेवरा को किया है ।उन्होंने चिकित्सकों की सुरक्षा के साथ घटना की पूरी निष्पक्षता के साथ जांच कराने की मांग की है।



