सद्भाव है बड़ी आवश्यकता : श्रेष्ठ सिंह , गोढ़ी में मनाई गई गुरु घासीदास जयंती

कोरबा
गौमुखी सेवाधाम के संस्थापक अध्यक्ष और सामाजिक कार्यकर्ता ठाकुर श्रेष्ठ – सिंह ने कहा है कि सद्भाव और – मानवता आज की बड़ी आवश्यकता है। इस पर काम होना चाहिए। वे गोढ़ी में आयोजित तीन दिवसीय बाबा गुरु घासीदास महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। सरपंच झूलकुंवर राजे विशिष्ट अतिथि थीं। मुख्य अतिथि ने कहा कि महापुरुषों से हर समाज को सीखने की जरूरत है क्योंकि
उनके विचार हर समय प्रेरणा देते हैं। इस आयोजन में प्रदेश के विभिन्न स्थानों की पार्टियों ने पंथी नृत्य प्रस्तुत किया। उन्हें कुल मिलाकर सवा लाख रुपए के पुरस्कार अतिथियों के द्वारा दिए गए। आयोजन में 10 हजार से ज्यादा लोगों ने भंडारा में प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन समिति ने अतिथियों को भी सम्मानित किया। इस आयोजन में सतनामी समाज, महिला समिति, पुजारी समिति आदि ने अपना शानदार योगदान दिया। समिति ने कहा कि अगले वर्षों में भी और अच्छे कार्यक्रम किए जाएं, यह हमारी कोशिश होगी।



