ज्योतिनगर दीपका में शिव मन्दिर का हुआ जीर्णोद्धार, भगवान के प्राण प्रतिष्ठा के लिए 19 जनवरी से होगा भव्य धार्मिक आयोजन
धार्मिक आयोजन को भव्य बनाने वाराणसी से पंडित शिवपूजन महाराज के सानिध्य में होगा भव्य आयोजन

@सुशील तिवारी
दीपका के ज्योतिनगर स्थित शिव धाम मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण हो गया है।
आम जनमानस के सहयोग से मंदिर में बन रहे धार्मिक कार्यक्रम की तैयारियां जोर शोर से चल रही है। यहां नवीन मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा का पांच दिवसीय धार्मिक समारोह 19 जनवरी से शुरू होगा। इस नवीन शिव धाम मंदिर परिसर में नव मूर्तियों के स्थापना कार्यक्रम में 1100 मातृशक्ति लाल वस्त्र साड़ी में कलश यात्रा में शामिल होंगी। जबकि पुरुष पीले वस्त्र धारण करेंगे।

शिवधाम मंदिर समिति के पदाधिकारी ने बताया कि कलश यात्रा 19 जनवरी व मूर्तियों के नगर भ्रमण कार्यक्रम 22 जनवरी में रामपुर के छत्तीसगढ़ के प्रमुख नाचा कर्मा नृत्य दल के साथ निकलेगी। कार्यक्रम के लिए पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा,कोल व्यवसाई महेन्दर सिंह, श्रमिक नेता विमल सिंह, समाजसेवी केदारनाथ सिंह, संतोष बारिक, डी डी अग्रवाल आदि के साथ शिव धाम समिति के अध्यक्ष दिलीप सिंह, वार्ड पार्षद रामजय सिंह, सचिव विशाल अग्रवाल, सुशील सोनी, अर्जुन साहू, नंदकिशोर शर्मा, रघुबीर शर्मा, संजय पाठक, रोहित राठौर ,दिलीप मिश्रा, सर्वेश सोनी समेत अनेक भक्तजन पूरी तन्मयता से जुड़कर मंदिर में होने वाले धार्मिक आयोजन प्राण प्रतिष्ठा समारोह को भव्य बनाने में जुटे हुए।




