कोरबाछत्तीसगढ़

दीपका प्रीमियर लीग का भव्य समापन, रुद्र सुपर-11 बनी चैंपियन डेसमंड डगलस के ऑलराउंड प्रदर्शन से जीता फाइनल, नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र राजपूत ने खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला

डीपीएल के संरक्षक रोहित राठौर ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया

@सुशील तिवारी

दीपका श्रमवीर मैदान प्रगति नगर में आयोजित दीपका प्रीमियर लीग (DPL) क्रिकेट टूर्नामेंट का आज 13 जनवरी मंगलवार को भव्य समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र राजपूत रहे। मंच पर खेल प्रेमी समाजसेवी विपिन मलिक, तनवीर अहमद, टूर्नामेंट संरक्षक रोहित राठौर, पार्षद अरुणीश तिवारी, अविनाश यादव, अविनाश सिंह, ऑनर आकाश सिंह, आलोक सिंह पैरेडा, आनंद राठौर,प्रेमलाल और सोनू पांडे, परमेश्वर साहू, सुजीत श्रीवास्तव, जे डी प्रसाद मौजूद रहे।

फाइनल मैच को देखने कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल भी कुछ देर के लिए उपस्थित थे , उन्होंने खिलाड़ियों की हौसला बढ़ाते हुए प्रोत्साहित किया ।
आज के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि राजेंद्र राजपूत ने कहा कि जीतने वाली टीम को बधाई, लेकिन हारने वाली टीम को और अधिक बधाई क्योंकि वही अगली बार दुगने उत्साह से जीतने उतरती है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र में शिक्षा और विकास का अच्छा वातावरण बनाया जा रहा है और आगे भी विकास कार्यों के लिए निरंतर प्रयास जारी रहेंगे। उन्होंने सभी नागरिकों से सहयोग की अपील की।
मंच में खेल प्रेमी विपिन समाजसेवी मलिक ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं की प्रतिभा को मंच देते हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव तनवीर अहमद ने टूर्नामेंट के सफल आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि आयोजन समिति प्रशंसा की पात्र है और हारने वाली टीमों को निराश नहीं होना चाहिए। वहीं संरक्षक रोहित राठौर ने कहा कि खेल के माध्यम से खिलाड़ी नगर, प्रदेश और देश का नाम रोशन करते हैं। खेल से शारीरिक के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है।

रोमांचक फाइनल में रुद्र सुपर-11 की जीत

फाइनल मुकाबला रुद्र सुपर-11 और आकाश वॉरियर्स के बीच खेला गया। टॉस जीतकर रुद्र सुपर-11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए।आकाश वारियर्स 162 रन बनाकर अंतिम ओवर में ऑल  आउट हो गई । टीम की ओर से डेसमंड डगलस ने शानदार शतक जड़ा। उन्होंने 66 गेंदों में 109 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और 4 छक्के शामिल थे। डेसमंड ने पूरे टूर्नामेंट में कुल 356 रन बनाए और 7 विकेट भी झटके। उनके इस ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ और ‘मैन ऑफ द सीरीज’ का पुरस्कार दिया गया।

टूर्नामेंट में देवा सिंह बने बेस्ट बॉलर

फाइनल में शानदार गेंदबाजी करते हुए देवा सिंह राजपूत ने 4 विकेट लिए और पूरे टूर्नामेंट में कुल 13 विकेट झटककर ‘बेस्ट बॉलर’ का खिताब अपने नाम किया।

डीपीएल आयोजन समिति का सराहनीय योगदान

टूर्नामेंट के सफल आयोजन में महेश साहू, मुकेश साहू, प्रिंस शर्मा, समीर खूंटे, अमर सिंह पॉल ,समीर शर्मा समेत दीपका प्रीमियर लीग के सभी ऑनर्स और खिलाड़ियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

विजेता टीम के ओनर प्रेमलाल और रनर अप टीम के उपजेता आकाश सिंह पूरे समय मैदान में थे और खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते नजर आए।

समापन एवं पुरस्कार समारोह में आकर्षक लाइटिंग आतिशबाजी के बीच विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

sushil tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!