घटना के कुछ घंटे में नागिन झोरखी हत्याकांड का खुलासा डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम की रही अहम भूमिका

@सुशील तिवारी
शुक्रवार की देर शाम दीपका थाना क्षेत्र के नागिन झोरखी बस्ती में हुई दिल दहला देने वाली हत्या की गुत्थी दीपका पुलिस ने कुछ ही घंटों में सुलझा ली है। 24 वर्षीय रानू साहू की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों की बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था जिसके चलते हत्या की गई।
जानकारी के अनुसार रानू साहू घटना के समय घर में अकेली थी। उसके पिता रामकुमार साहू और मां घर से बाहर गए हुए थे। शाम करीब 7 बजे जब परिजन घर लौटे तो कमरे के भीतर रानू की खून से लथपथ लाश पड़ी मिली। यह दृश्य देखकर परिजनों की चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तत्काल दीपका थाना पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का मुआयना किया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया, जिन्होंने जांच में अहम भूमिका निभाई।
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी राहुल जोगी (26), निवासी नुनेरा- बांधाखार पेशे से ट्रक चालक है। मृतका रानू साहू से उसकी पहले से जान-पहचान थी। बताया जा रहा है कि रानू साहू का आरोपी राहुल से किसी बात को लेकर घर में विवाद हो गया और फिर गुस्से में आकर राहुल रानू के घर पहुंचा और धारदार हथियार से उसके सिर पर घास काटने वाले घर में रखे कत्ता से हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया और हरदीबाजार–दीपका बायपास बाघा बॉर्डर रोड पर अपनी ट्रक खड़ी कर वहीं आराम से सो रहा था। पुलिस ने डॉग स्क्वायड और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर उसे कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया।
फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि मामले से जुड़ी सभी कड़ियों की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही पूरे घटनाक्रम का आधिकारिक खुलासा किया जाएगा। मृतका रानू साहू अपने माता-पिता की इकलौती संतान बताई जा रही है, जिससे परिवार में मातम पसरा हुआ है।
दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने कहा मामले की गहनता से जांच की जा रही है उसके बाद खुलासा किया जाएगा।



