शिव धाम ज्योति नगर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पहुंचीं सांसद ज्योत्स्ना महंत, सामाजिक कार्यों के लिए 5 लाख देने की घोषणा
विधिवत मंत्रोचार के साथ धार्मिक अनुष्ठान प्रारंभ

@सुशील तिवारी
कोरबा जिले की सांसद श्रीमती ज्योत्स्ना चरणदास महंत एवं कटघोरा विधानसभा के पूर्व विधायक पुरूषोत्तम कंवर, हरीश परसाई ,मनोज चौहान समेत नगर के अनेक गणमान्य जन बुधवार 21 जनवरी को शिव धाम ज्योति नगर में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान कार्यक्रम में शामिल हुए। अतिथियों ने शिव धाम मंदिर में विधिवत मत्था टेका और पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की।
इस दौरान सांसद महोदया ने शिवधाम समिति के अध्यक्ष दिलीप सिंह एवं समिति के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे धार्मिक एवं सामाजिक विकास कार्यों की सराहना की और प्राण प्रतिष्ठा जैसे पावन आयोजन के लिए समिति को बधाई दी। उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक स्थल समाज को जोड़ने का कार्य करते हैं और आने वाले समय में यह स्थान सामाजिक और सामुदायिक गतिविधियों का भी केंद्र बनेगा।

सांसद ज्योत्स्ना महंत ने भविष्य में शादी एवं अन्य सामाजिक-सामुदायिक कार्यक्रमों के लिए शिव धाम परिसर के विकास हेतु अपने सांसद निधि मद से 5 लाख रुपए प्रदान करने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने आगे भी आवश्यकता अनुसार सतत सहयोग देने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम का संचालन समिति के प्रवक्ता सर्वेश सोनी द्वारा किया गया। समिति की ओर से सांसद महोदया का स्वागत सचिव समाजसेवी विशाल अग्रवाल ने पुष्पगुच्छ भेंट किया, वही स्वागत भाषण समिति अध्यक्ष दिलीप सिंह के द्वारा दिया गया,उन्होंने इस धार्मिक अनुष्ठान को सभी नगर वासियों के सहयोग से होना बताया।
इस अवसर पर कांग्रेस के पार्षद एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। पूरे आयोजन में श्रद्धा, भक्ति और उत्साह का माहौल बना रहा।



