मुख्यमंत्री साय ने नवरात्रि पर गरबा उत्सवों में की शिरकत, मातारानी से की प्रदेश की खुशहाली की कामना

छत्तीसगढ़ में नवरात्रि का पर्व पूरे उल्लास और भक्ति के साथ मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजधानी रायपुर के विभिन्न गरबा आयोजनों में भाग लिया और माता रानी के दर्शन कर प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और शांति की कामना की। पूरे रायपुर शहर में गरबा के रंग बिखरे नजर आए और हर जगह उत्सव का उल्लास छाया रहा।
इन कार्यक्रमों में हुए शामिल :
मुख्यमंत्री साय भानपुरी स्थित श्री कच्छ कड़वा पाटीदार समाज, आशीर्वाद भवन में श्री गुजराती लोहाणा महाजन समाज द्वारा आयोजित ‘झणकारो 2025’, इनडोर स्टेडियम में ‘रंगीलो रास 2025’ और ओमाया पार्क में ‘रास गरबा उत्सव’ में शामिल हुए। इन आयोजनों में समाज के लोगों ने पारंपरिक कच्छी पगड़ी पहनाकर और तिलक लगाकर उनका आत्मीय स्वागत किया।
सीएम साय ने दी नवरात्रि की शुभकामनाएं
जनसमूह को संबोधित करते हुए सीएम विष्णु देव साय ने शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह पर्व उमंग, उत्साह और सामाजिक समरसता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूमि पर देवी को विभिन्न स्वरूपों में पूजा जाता है, और यही मातृशक्ति प्रदेश को विकास के पथ पर आगे ले जा रही है।
छत्तीसगढ़ के शक्तिपीठों का किया उल्लेख
सीएम साय ने छत्तीसगढ़ में स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठों का भी विशेष उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि दंतेवाड़ा की मां दंतेश्वरी, धमतरी की मां अंगारमोती और बिलईमाता, सरगुजा और रतनपुर की मां महामाया, तथा डोंगरगढ़ की मां बम्लेश्वरी प्रदेश की धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक विरासत की आधारशिला हैं। इन देवी मंदिरों की आध्यात्मिक महत्ता न केवल लोगों की आस्था को जोड़ती है, बल्कि छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक पहचान को भी मजबूती प्रदान करती है।



