
बलौदाबाजार। बलौदाबाजार जिले के पलारी विकासखंड के ग्राम पंचायत खैरी में एक बच्ची की जान चली गई जब अवैध रूप से रेत परिवहन कर रहे एक ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया। घटना के बाद परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए हैं और मुआवजे की मांग कर रहे हैं। उन्होंने अवैध रेत खनन को बंद करने की भी मांग की है। पुलिस और प्रशासन मामले में समझौता कराने की कोशिश कर रहे हैं।