छत्तीसगढ़रायपुर

Sai Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री साय की अध्यक्षता में आज होगी अहम बैठक, धान खरीदी और अन्य प्रस्तावों पर होगी चर्चा

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज साय कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक होगी, जो मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में सुबह 11 बजे से मंत्रालय में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में राज्य के लिए कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा की संभावना है। मुख्य चर्चा का विषय प्रदेश में 14 नवंबर से शुरू हुई धान खरीदी का मूल्यांकन होगा। इसके साथ ही विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान लाए जाने वाले संशोधन विधेयकों पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा।

प्रदेश सरकार ने इस वर्ष 160 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने का लक्ष्य रखा है, और अब तक 38.98 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है। इसके साथ ही 8.28 लाख किसानों को बैंक लिंकेज के माध्यम से 8973 करोड़ 24 लाख रुपए का भुगतान किया जा चुका है।

इसके अलावा, 16 दिसंबर से छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र भी शुरू होने वाला है, जिससे इस बैठक में आगामी सत्र में लाए जाने वाले विधेयकों पर भी चर्चा की जा सकती है।

गौरतलब है कि पिछली साय कैबिनेट बैठक में छत्तीसगढ़ सरकार ने नगर पालिक निगमों के महापौर और नगर पालिकाओं के अध्यक्ष के चुनाव को प्रत्यक्ष मतदान के जरिए कराने का निर्णय लिया था। इसके तहत छत्तीसगढ़ नगर पालिक निगम अधिनियम, 1956 और छत्तीसगढ़ नगर पालिका अधिनियम, 1961 में संशोधन किए गए हैं, जिन्हें आगामी सत्र में प्रस्तुत किया जाएगा।

साय कैबिनेट बैठक का समय और स्थान:
– समय: आज, सुबह 11 बजे
– स्थान: छत्तीसगढ़ मंत्रालय, रायपुर
– अध्यक्षता: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

मुख्य चर्चा बिंदु:
1. धान खरीदी की समीक्षा
2. विधानसभा के शीतकालीन सत्र के संशोधन विधेयक
3. नगर पालिक निगमों के चुनाव में प्रत्यक्ष मतदान की योजना

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!