राम मंदिर के आंदोलन में कोरबा के कारसेवक को लगी थी गोली, लोगों ने किया सम्मान, शहर की मिट्टी जाएगी अयोध्या
कोरबा के धार्मिक स्थलों की मिट्टी और जल भेजने की तैयारी
जुटे कार सेवक, राम मंदिर के संघर्ष को किया याद
कोरबा- अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन का जश्न कोरबा में भी देखने को मिला। यहां के गांव देवपहरी के गोविंदझुंझा झरने के पास लोग जमा हुए। यहां से मिट्टी और पानी को लिया गया। आस-पास के 40 गांवों के पवित्र देव स्थल की मिट्टी और जल भी लिए गए। अब इन्हें अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में भेजा जाएगा। लोग मिट्टी और जल के कलश को गाजे बाजे के साथ लेकर गौमुखी सेवा धाम के मां सिद्धि दात्री मंदिर पहुंचे। यहां वो कारसेवक भी पहुंचे जिन्होंने राम मंदिर को लेकर किए गए आंदोलन में कथित बाबरी मस्जिद को गिराया था।
इनमें कार सेवक गेस राम चौहान भी मौजूद थे। गेस राम राज्य के इकलौते ऐसे कारसेवक हैं,जिन्हें आंदोलन के दौरान गोली लगी थी। पिछले कई सालों से यह गुमनाम जिंदगी कोरबा के गांवों में जी रहे थे। मंदिर निर्माण पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद दैनिक भास्कर ने गेस राम पर रिपोर्ट प्रकाशित की थी, जिस वजह से वो चर्चा में आए। इस मौके पर गेस राम का सम्मान किया गया। कार सेवक किशोर बुटोलिया ने आंदोलन और बलिदान को याद किया। इस मौके पर अन्य कार सेवक और जन प्रतिनिधी व राम भक्त मौजूद रहे।