
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने लैलूंगा की मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) ममता चौधरी को भ्रष्टाचार के मामले में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। ममता चौधरी पर आरोप है कि उन्होंने 2016-17 में नगर पंचायत किरोड़ीमलनगर में अध्यक्ष और पार्षद निधि से डस्टबीन खरीद में अनियमितता की थी। इस मामले में जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपी थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।
यह दूसरी बार है जब ममता चौधरी को निलंबित किया गया है। पहले भी उन पर आर्थिक क्षति की वसूली का निर्णय लिया गया था और उनकी दो वेतन वृद्धि रोकी गई थी। इसके अलावा, उन पर नगर पंचायत लैलूंगा में अपने पद का दुरुपयोग करने, वेतन से आर्थिक क्षति की राशि नहीं काटने, कर्मचारियों का वेतन नहीं देने, और शासन के निर्देशों की अवहेलना करने के आरोप भी हैं। निलंबन के दौरान ममता चौधरी का मुख्यालय बिलासपुर के क्षेत्रीय कार्यालय में नियत किया गया है और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।