थाना के पास ट्रक से भिड़ी बाइक, तीन लोग बाल-बाल बचे
रिपोर्टर @सुशील तिवारी
दीपका पुलिस थाना चौराहे के पास आज सुबह हुए हादसे में एक बाइक कोयला लोड वाहन से जा टकरायी। घटना में बाइक सवार तीन लोग बाल-बाल बच गए। मामले की जानकारी होने के साथ यहां लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस को इस बारे से अवगत कराया गया। बुधवार को सुबह 10 बजे के आसपास दीपका के थाना चौराहे के नजदीक जिसने भी इस घटना को देखा वह अवाक रह गया। बताया गया कि कोयला लोड वाहन आगे चल रहा था। उसके ठीक पीछे आ रही बाइक अनियंत्रित होने के साथ टकरायी और गिर पड़ी। बाइक में चालक सहित तीन लोग सवार थे जो दीपका से हरदी बाजार की तरफ जा रहे थे। जिस अंदाज में हादसा हुआ, उससे आसपास के लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। दैवयोग से इन लोगों को मामूली चोटे आयी जबकि बाइक को क्षति पहुंची है। घटना को लेकर कहा जा रहा है कि एक ही रास्ते पर सभी तरह के वाहनों का परिचालन होने के इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं। कोयलांचल में इस तरह के घटनाक्रम को लेकर आंदोलन किये गए हैं।