
सुशील तिवारी
दीपका का मुक्तिधाम हुआ कायाकल्प, अंतिम यात्रा में पहुंचे लोगों को मिलेगी सुखद अनुभूति
नगर पालिका प्रशासन ने दीपका मुक्तिधाम को नया स्वरूप देकर कायाकल्प कर दिया गया है । यहां आने वाले लोगों को राहत प्रदान की है। ढाई लाख रुपये की लागत से किए गए उन्नयन कार्य के बाद अब यह स्थल पहले से अधिक व्यवस्थित और सुविधाजनक बन गया है। लंबे समय से नागरिकों द्वारा मुक्तिधाम के रखरखाव और सुविधाओं में सुधार की मांग की जा रही थी, जिसे मुख्य नगरपालिका अधिकारी (सीएमओ) राजेश कुमार गुप्ता ने प्राथमिकता में रखते हुए पूरा किया है।
सीएमओ गुप्ता ने बताया कि मुक्तिधाम परिसर के सौंदर्यीकरण और उन्नयन पर लगभग ढाई लाख रुपये खर्च किए गए हैं। इसमें परिसर की सफाई, नए पौधारोपण, बैठने के लिए बेंच, और अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध होंगी । परिसर में लाल रंग के पक्के रास्ते और सफेद-लाल रंग से रंगे गए पेड़ परिसर को एक नया और शांतिपूर्ण वातावरण प्रदान करते हैं।
स्थानीय निवासी इस बदलाव से बेहद खुश हैं। अब अंतिम संस्कार के लिए मुक्तिधाम पहुंचने वाले नागरिकों को साफ-सुथरा और व्यवस्थित वातावरण मिलेगा, जिससे उन्हें मानसिक शांति और सुकून का अनुभव होगा।
दीपका नगर पालिका के सीएमओ ने आश्वासन दिया है कि भविष्य में भी मुक्तिधाम के रखरखाव और सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए प्रयास जारी रहेंगे।
कबाड़ से जुगाड़: दीपका के अटल परिसर में बना भव्य स्वागत द्वार
मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश कुमार गुप्ता के नवाचार और दूरदर्शिता का एक अनूठा उदाहरण हाल ही में अटल परिसर में देखने को मिला, जहां कबाड़ से जुगाड़ की थीम पर भव्य स्वागत द्वार का निर्माण किया गया।
पुराने लोहे के स्ट्रक्चर को पुनः उपयोग में लाते हुए एसीपी शीट से इसे आकर्षक रूप दिया गया। इस अभिनव पहल से शासन के लगभग 4 से 5 लाख रुपये की बचत हुई।
सीएमओ राजेश गुप्ता के इस विजनरी निर्णय से न केवल सौंदर्यीकरण हुआ बल्कि संसाधनों के उचित उपयोग का भी शानदार उदाहरण प्रस्तुत किया गया। दीपका के नागरिकों में इस पहल को लेकर उत्साह है, और लोग उम्मीद कर रहे हैं कि आने वाले समय में नगर के विकास में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका बनी रहेगी।