Raipur-Rajim MEMU train: सीएम विष्णु देव साय ने राजिम से रायपुर मेमू ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गुरुवार, 18 सितंबर 2025 को राजिम रेलवे स्टेशन से रायपुर तक नई मेमू ट्रेन सेवा का शुभारंभ किया। राजिम में आयोजित कार्यक्रम में सीएम साय ने यात्रियों से भरी ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रायपुर के लिए रवाना किया। यह सेवा गरियाबंद और आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए राजधानी तक आसान, सस्ती और नियमित यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराएगी।
अब राजिम भी जुड़ा रेल नेटवर्क से – मुख्यमंत्री साय
इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने कहा, “छत्तीसगढ़ का प्रयाग कहलाने वाला राजिम अब रेल मार्ग से जुड़ गया है। रायपुर से राजिम तक सीधी ट्रेन सेवा शुरू होने से छात्रों, नौकरीपेशा लोगों, व्यापारियों और श्रद्धालुओं को बड़ा लाभ मिलेगा।” उन्होंने कहा कि प्रदेश में रेल सेवाओं का तेज़ी से विस्तार हो रहा है और ये सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संभव हो पाया है।
साय ने बताया कि 8 साल पहले धमतरी से नैरोगेज ट्रेन चलती थी, और अब ब्रॉडगेज ट्रेन की सुविधा उपलब्ध हुई है। उन्होंने कहा, “प्रदेश में रेलवे की लगभग 45,000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं चल रही हैं, और 2025-26 के बजट में 7,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।”
रेल नेटवर्क से जुड़ेगा पूरा छत्तीसगढ़ – मंत्री केदार कश्यप
कार्यक्रम में शामिल मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि इस नई रेल सेवा से राजिम की पर्यटन और धार्मिक महत्ता को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देशभर के 103 रेलवे स्टेशनों को मॉडर्न बनाने की योजना में छत्तीसगढ़ के 32 स्टेशन भी शामिल हैं। उन्होंने कहा, “बस्तर जैसे पिछड़े क्षेत्रों को जोड़ने के लिए 140 किलोमीटर लंबी रावघाट रेलवे लाइन का काम भी तेज़ी से चल रहा है।”
राजिम को मिलेगा वैश्विक पहचान – सांसद बृजमोहन अग्रवाल
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि राजिम एक धार्मिक नगरी है, जहां देशभर से साधु-संत और श्रद्धालु आते हैं। अब सीधे रायपुर से ट्रेन सेवा मिलने से राजिम की पहचान और अधिक मजबूत होगी। वहीं सांसद रूपकुमारी चौधरी ने कहा कि अब श्रद्धालु राजिम से डोंगरगढ़ तक सस्ती रेल सेवा से यात्रा कर सकेंगे।
रोज़ चलेगी राजिम-रायपुर मेमू पैसेंजर ट्रेन
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रायपुर मंडल की जानकारी के अनुसार, 19 सितंबर 2025 से गाड़ी संख्या 68766/68767 राजिम-अभनपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर ट्रेन का संचालन रोज़ाना दोनों दिशाओं से किया जाएगा। ट्रेन में कुल 8 कोच होंगे, जिनमें 6 सामान्य श्रेणी के डिब्बे और 2 पावरकार शामिल हैं। यह ट्रेन अभनपुर होते हुए राजिम और रायपुर के बीच सुगम और सुलभ यातायात सुनिश्चित करेगी।



