दीपावली से पहले EOW और ACB की छापेमारी, सर्राफा कारोबारी के घर-दुकान पर कार्रवाई

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में दीपावली के ठीक पहले आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीमों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक सर्राफा व्यापारी के ठिकानों पर छापा मारा है।
कार्रवाई नंदई चौक स्थित व्यापारी के आवास और गुडाखु लाइन स्थित ‘जसराज बैद मोहनी ज्वेलर्स’ पर एक साथ की गई। चार गाड़ियों में सवार अफसरों की टीम ने राजनांदगांव पहुंचकर छापेमारी शुरू की, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
नकदी, दस्तावेज और ज्वेलरी की जांच
टीम ने व्यापारी के घर और दुकान की तलाशी लेते हुए महत्वपूर्ण दस्तावेज, नकदी और आभूषणों की जांच की। अधिकारी इस बात का पता लगाने में जुटे हैं कि कहीं व्यापार में अघोषित संपत्ति या काले धन का इस्तेमाल तो नहीं हो रहा है।
अन्य जिलों में भी हो सकती हैं कार्रवाई
सूत्रों की मानें तो आने वाले दिनों में प्रदेश के अन्य जिलों में भी इसी तरह की छापेमारी की जा सकती है, खासकर उन सर्राफा कारोबारियों के ठिकानों पर जिनके खिलाफ पहले से शिकायतें दर्ज हैं या जिनकी गतिविधियां संदेह के घेरे में हैं।



