समलाई माता वार्ड 05 से भाजपा प्रत्याशी ज्योति तिवारी ने सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त कर दर्ज की ऐतिहासिक जीत
नगर पालिका परिषद दीपका के समलाई माता वार्ड क्रमांक 05 में भारतीय जनता पार्टी की पार्षद प्रत्याशी ज्योति तिवारी पत्नी धर्म तिवारी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। उन्होंने 578 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वियों को भारी अंतर से पराजित किया, जिससे अन्य सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई।
इस वार्ड में कुल 1267 मतदाता थे, जिनमें से 804 मतदाताओं ने मतदान किया। चुनावी परिणाम में भाजपा प्रत्याशी ज्योति तिवारी को जहां 578 मत मिले, वहीं बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की रेखा देवी को 93, निर्दलीय प्रत्याशी कमला जायसवाल को 66, राष्ट्रीय कांग्रेस की रंजू देवी को 61, और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को सिर्फ 6 वोट मिले। नतीजे स्पष्ट रूप से दिखाते हैं कि मतदाताओं ने एकतरफा फैसला लेते हुए भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जबरदस्त समर्थन दिया।
ज्योति तिवारी भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं और उनके नेतृत्व में महिला संगठन में कई महत्वपूर्ण कार्य किए गए, जिनका प्रभाव इस चुनाव में साफ नजर आया। वार्ड की महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों और युवाओं ने उनके समर्थन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिससे उनकी जीत का अंतर ऐतिहासिक रहा। इस प्रचंड बहुमत से मिली जीत के बाद भाजपा संगठन में उनका कद और बढ़ गया है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्योति नंद दुबे के करीबी मानी जाने वाली ज्योति तिवारी ने इस जीत से पार्टी को वार्ड में और अधिक मजबूत कर दिया है। यह चुनाव परिणाम इसलिए भी खास है क्योंकि पूरे क्षेत्र में ऐसा कोई दूसरा वार्ड नहीं है जहां सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई हो। भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों में भारी उत्साह है, और पूरे दीपका नगर पालिका क्षेत्र में जश्न का माहौल है।