छत्तीसगढ़
रायपुर पुलिस में बड़ा फेरबदल: 6 थाना प्रभारियों का तबादला, एसएसपी ने जारी किया आदेश

रायपुर: राजधानी रायपुर में पुलिस विभाग ने प्रशासनिक सख्ती और व्यवस्था में सुधार के उद्देश्य से 6 थाना प्रभारियों का तबादला किया है। एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी कर दिया है। बदलाव के तहत शहर के प्रमुख थानों में नए प्रभारियों की नियुक्ति की गई है।
ये हैं तबादले से जुड़े प्रमुख बदलाव:
कोतवाली थाना के प्रभारी अजीत सिंह राजपूत को रक्षित केंद्र में स्थानांतरित किया गया है।
शिव नारायण सिंह, जो अब तक डी.डी. नगर थाना के प्रभारी थे, उन्हें कोतवाली थाना का नया प्रभारी बनाया गया है।
रविंद्र सिंह को मौदहापारा थाना से हटाकर डी.डी. नगर थाना का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है।
मुकेश शर्मा, जो अब तक रक्षित केंद्र में पदस्थ थे, अब उन्हें मौदहापारा थाना प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।