
धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जहां प्रसूता को अस्पताल ले जाते वक़्त बोलेरो पिकअप से जा भिड़ी। जिसमें एक की मौके पर मौत हो गई। वहीं 6 लोगों के घायल होने की खबर है।
इस मामले में पुलिस ने बताया कि प्रसूता को अस्पताल लाते वक्त बोलेरो और पिकअप में टक्कर हो गई. इस हादसे में 6 लोग घायल हुए और 1 की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक प्रसूता को लेकर परिवार नगरी से धमतरी डिलवरी के लिए जा रहा था. इस बीच ये हादसा हो गया. घायलों में प्रसूता भी शामिल है. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.