
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने आईएएस अधिकारी पी एस ध्रुव को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। सामान्य प्रशासन विभाग के संयुक्त सचिव तथा संयुक्त सचिव, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के संयुक्त सचिव का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे पी. एस. ध्रुव को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ पेंशन निराकरण समिति के सदस्य-सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।