CG Liquor Scam: जेल में बंद चैतन्य बघेल की मुश्किलें बढ़ीं, पूर्व सीएम के बेटे पर EOW का शिकंजा

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजनीति में इस समय सबसे बड़ी हलचल मचा देने वाली खबर सामने आई है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को आज EOW (Economic Offences Wing) की विशेष कोर्ट में पेश किया गया है। बताया जा रहा है कि EOW ने चैतन्य बघेल को प्रोडक्शन वारंट पर कोर्ट में पेश किया।
सूत्रों के मुताबिक, चैतन्य बघेल की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं क्योंकि अब EOW उनकी गिरफ्तारी भी कर सकती है। इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी उन्हें शराब घोटाला मामले में पूछताछ के लिए तलब किया था। अब EOW ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।
क्या है पूरा मामला?
छत्तीसगढ़ में हुए करोड़ों रुपए के शराब घोटाले की जांच में लगातार नए-नए खुलासे हो रहे हैं। ED ने इस घोटाले में कई नेताओं और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की थी। वहीं अब EOW भी इस मामले में सक्रिय मोड में आ गई है और चैतन्य बघेल को लेकर बड़ा कदम उठाया है।
राजनीतिक हलचल तेज
चैतन्य बघेल के कोर्ट में पेश किए जाने के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज होने की संभावना है।
जहां कांग्रेस इसे राजनीतिक साजिश बता सकती है, वहीं बीजेपी इसे भ्रष्टाचार पर बड़ी कार्रवाई करार दे रही है।
विशेष कोर्ट में सुनवाई के बाद साफ होगा कि EOW चैतन्य बघेल को गिरफ्तार करती है या फिर उन्हें किसी अन्य शर्तों के साथ रिहा किया जाएगा। फिलहाल, मामले पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।



