Premium outlets at stations: अब रेलवे स्टेशनों पर खुलेंगे एयरपोर्ट जैसे प्रीमियम आउटलेट्स

रायपुर: छत्तीसगढ़ के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर अब यात्री एयरपोर्ट जैसा अनुभव ले सकेंगे। रायपुर रेल मंडल के रायपुर, दुर्ग, भाटापारा और भिलाई पावर हाउस स्टेशनों पर एयरपोर्ट स्टाइल ब्रांडेड रिटेल आउटलेट्स खोले जाएंगे। इन दुकानों में कपड़े, जूते, यात्रा संबंधी सामान और छत्तीसगढ़ के पारंपरिक हस्तशिल्प व हर्बल उत्पाद बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे।
रेलवे ने इन प्रीमियम दुकानों को गैर-किराया राजस्व (NFR) नीति के तहत स्थापित करने का निर्णय लिया है और इसके लिए कंपनियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन दुकानों का संचालन बोली प्रक्रिया के माध्यम से होगा, जिसका प्रारंभिक अनुबंध 5 वर्षों के लिए होगा और अच्छे प्रदर्शन पर 9 साल तक बढ़ाया जा सकेगा।
केवल प्रीमियम और अनुभवी ब्रांड को मिलेगा मौका
रेलवे विभाग का मानना है कि स्टेशनों पर केवल वही कंपनियां दुकानें खोलें जो एयरपोर्ट या मॉल जैसे स्थानों पर अपना संचालन कर चुकी हों। इससे यात्रियों को विश्वास और गुणवत्ता दोनों का अनुभव मिलेगा। साथ ही खाने-पीने की चीजों की बिक्री इन आउटलेट्स में प्रतिबंधित रहेगी।
फैशन ब्रांड्स से लेकर छत्तीसगढ़ी शिल्प तक, सब कुछ एक जगह
यात्रियों को इन आउटलेट्स में विश्वप्रसिद्ध ब्रांड जैसे –
एडिडास, रीबॉक, नाइकी, प्यूमा (जूते और स्पोर्ट्सवेयर),
एरो, वैन ह्यूसन, पीटर इंग्लैंड, बीबा (परिधान),
सैमसोनाइट, वीआईपी, सफारी, अमेरिकन टूरिस्टर (यात्रा बैग्स)
जैसे विकल्प मिलेंगे।
इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के हथकरघा उत्पाद, जनजातीय कला, शिल्पकला और हर्बल उत्पादों को भी प्रमुख स्थान दिया जाएगा। इससे राज्य के कारीगरों को नई पहचान और रोज़गार के अवसर मिल सकेंगे।
रेलवे स्टेशनों पर बढ़ेंगी सुविधाएं, मिलेगा स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय मंच
रायपुर रेल मंडल के वरिष्ठ डीसीएम अवधेश कुमार त्रिवेदी ने बताया कि इन रिटेल आउटलेट्स के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। उद्देश्य है कि यात्रियों को स्टेशन पर ही गुणवत्ता से भरपूर वस्तुएं मिलें और साथ ही रेलवे को भी अतिरिक्त राजस्व प्राप्त हो।