Uncategorized

भागवत कथा : सनातन धर्म अनादि है इसका कोई अंत नही-पंडित श्री दीपक कृष्ण जी महाराज प्रगति नगर में संगीमय भागवत कथा में उमड़ रही है श्रद्धालुओं की भीड़

सनातन धर्म अनादि है इसका कोई अंत नही-पंडित श्री दीपक कृष्ण जी महाराज

प्रगति नगर में संगीमय भागवत कथा में उमड़ रही है श्रद्धालुओं की भीड़

रिपोर्टर-@सुशील तिवारी

शारदीय नवरात्र पर दीपका के प्रगतिनगर में सार्वजनिक दुर्गा पूजा एवं दशहरा उत्सव समिति ने श्रीमद् देवी भागवत महापुराण कथा 25वे वर्ष में सफल आयोजन किया जा रहा है।

श्रीधाम वृंदावन के कथावाचक पंडित दीपक कृष्ण महाराज 15 अक्टूबर से श्रीमद् देवी भागवत पर विस्तार से रोशनी डाल रहे हैं।

नवरात्र की षष्टी को देवी भागवत कथा के अंतर्गत आचार्य ने देवी की 51 शक्तिपीठों कै सृजन और उनके महत्व को रेखांकित किया। बताया गया कि दक्ष प्रजापति के द्वारा अनुष्ठान आयोजित करने और परिवार के विशेष सदस्यों से दूरी बनाने के बाद जो घटनाक्रम हुआ उसके बाद महादेव ने सती का जला हुआ शरीर लेकर तांडव किया। प्रसंग के अंतर्गत आदिशक्ति दुर्गा के द्वारा महिषासुर राक्षस के वध के बारे में भी जानकारी दी गई।

सनातन धर्म पर व्याख्या करते हुए पंडित दीपक कृष्ण जी महाराज ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि सनातन धर्म सदियों से चला आ रहा है और अनादि काल तक चलते रहेगा । सनातन धर्म श्रीराम का विग्रह माना गया है। सनातन धर्म सभी की मंगल और सुख शांति कल्याण चाहता है इसलिए सनातन धर्म सबसे सर्वश्रेष्ठ माना गया है। सनातन धर्म आदिकाल से अनन्त तक रहेगा सना हुआ है सबके तन में और एक ही रंग में यही सनातन है । जब जब इस संसार में हानि या कष्ट आएगा, तब तक भगवान लोगों को सुख दुख हरने के लिए आएंगे। इस तरह सनातन चिरंतन काल तक बना रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि जिन कथित जनप्रतिनिधियों को सनातन से परेशानी है, उनकी गलतफहमी जल्द ही दूर हो जाएगी। श्रीमद् भागवत कथा में सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु भक्तजन नियमित रूप से दुर्गा पंडाल में पहुंच रहे हैं और देवी भक्तों के गीतों में थिरकते नजर आ रहे हैं ।

 24 अक्टूबर दशहरा में सुनील पाल करेंगे कॉमेडी से लोटपोट

पूजा समिति का अध्यक्ष राजकुमार राठौर ने बताया कि 24 अक्टूबर दशहरा पर्व पर सुनील पाल एवं  नागपुर विदर्भ का शानदार एवरग्रीन आर्केस्ट्रा  का शानदार आयोजन प्रगति नगर श्रमवीर स्टेडियम दीपका में किया गया है और साथ ही गरबा का भव्य कार्यक्रम की प्रस्तुति की जाएगी आयोजन में प्रथम पुरस्कार विजेता 11 हज़ार द्वितीय विजेता को 7100 और तृतीय को ₹3100 का नगद इनाम एवं सांत्वना पुरस्कारों से पुरस्कृत किया जाएगा । दीपका की दीक्षा महिला समिति के पदाधिकारी के द्वारा गरबा डांडिया में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। गरबा डांडिया उत्सव के सांस्कृतिक प्रभारी सुशील तिवारी ज्ञान जायसवाल एवं सचिन विश्वकर्मा गरबा उत्सव को धूमधाम से मनाने के लिए जोरदार तैयारी कर रहे हैं

sushil tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!