
बालोद। बालोद जिले के ग्राम कमरौद स्थित दक्षिण मुखी भूमिफोड़ हनुमान मंदिर में चोरी की घटना सामने आई है। यहां जमीन से निकले हुए हनुमान भगवान की मूर्ति से अज्ञात चोर ने चांदी के मुकुट सहित सभी आभूषण चुरा लिए। पुजारी को सुबह घटना की जानकारी हुई। मंदिर में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई, लेकिन चोर का चेहरा पहचान में नहीं आ रहा है। जिस जगह पर भगवान हनुमान जी की प्रतिमा है, वह पूरी तरह से कांच से ढकी हुई है।
बताया जा रहा है कि चोरी करते वक्त चोर ने अपने सिर पर कपड़ा डाल रखा था, जिसके कारण उसका चेहरा स्पष्ट नजर नहीं आ रहा है। लगभग ढाई मिनट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें चोर चोरी की घटना को अंजाम दे रहा है। मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा सूचना दही थाने में दे दी गई है। इसके बाद पुलिस द्वारा अब आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
चोर हनुमानजी के मुकुट सहित चढ़ाए गए पैसों को पार कर फरार हो गया। मंदिर में चोरी की घटना से इलाके के लोगों में काफी गुस्सा है। इस मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। वहीं, पुलिस डॉग स्क्वॉड की मदद से चोर की तलाश करेगी। सीसीटीवी में साफ दिख रखा है कि चोर शनिवार रात मंदिर में घुसा। सीसीटीवी में देखा जा सकता है शातिर चोर ने अपने पूरे चेहरे को ढंक कर रहा है, जिससे उसकी पहचान न हो सके। वहीं, मंदिर में चोर चारों ओर घूम-घूमकर कीमती वस्तुओं को एक-एक कर उतार रहा है।