Big News: पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्या कांड में बड़ी कार्रवाई: मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर के बाड़े पर चला प्रशासन का बुलडोजर

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के चर्चित पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड में आठ महीने बाद प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर के चट्टान पारा स्थित उस बाड़े को, जहां हत्या कर शव को सेप्टिक टैंक में छिपाया गया था, आज प्रशासनिक टीम ने तोड़फोड़ कर ध्वस्त कर दिया।
क्राइम सीन पर चला बुलडोजर
जानकारी के अनुसार, सोमवार दोपहर को राजस्व विभाग और नगर पालिका की टीम मौके पर पहुंची। पहले से सील किए गए इस क्राइम सीन को अवैध अतिक्रमण की श्रेणी में पाते हुए कार्रवाई की गई। प्रशासन ने साफ किया कि यह जमीन राजस्व भूमि पर अतिक्रमण के अंतर्गत आती है, इसलिए विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।
पत्रकारों की लंबे समय से थी मांग
पत्रकार संगठनों की ओर से लगातार मांग की जा रही थी कि आरोपी सुरेश चंद्राकर के अवैध निर्माण पर कार्रवाई होनी चाहिए। अब जाकर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए इस प्लॉट पर बुलडोजर चलाया है।
मुकेश चंद्राकर की बेरहमी से हुई थी हत्या
गौरतलब है कि 3 जनवरी 2024 को पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शव चट्टान पारा स्थित सुरेश चंद्राकर के बाड़े के सेप्टिक टैंक से बरामद हुआ था। जांच में सामने आया कि गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्यों की खबर प्रकाशित करने से नाराज़ होकर सुरेश ने अपने भाइयों और साथियों के साथ मिलकर यह साजिश रची और हत्या को अंजाम दिया।
अब तक चार आरोपी गिरफ्तार
इस केस में अब तक सुरेश चंद्राकर, रितेश चंद्राकर, दिनेश चंद्राकर और महेंद्र रामटेके को गिरफ्तार किया जा चुका है। सभी आरोपी इस समय जेल में हैं। SIT की जांच के अनुसार, हत्या की योजना चार दिन पहले बनाई गई थी और वारदात को बेहद सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया।