NITI Aayog’s progress report: छत्तीसगढ़ सरकार ने जारी की प्रगति रिपोर्ट: धमतरी नंबर वन, 12 जिलों के नंबर बढ़े

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नवा रायपुर स्थित मंत्रालय में आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान राज्य नीति आयोग द्वारा तैयार ‘सतत विकास लक्ष्य (SDG) राज्य एवं जिला प्रगति रिपोर्ट 2024’ का विमोचन किया। इस अवसर पर मंत्रिपरिषद के सभी सदस्य मौजूद थे।
रिपोर्ट वर्ष 2023-24 के आंकड़ों पर आधारित है, जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य और जिला स्तर पर सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति की प्रगति का मूल्यांकन किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2023 में राज्य का कंपोजिट स्कोर 69 था, जो वर्ष 2024 में बढ़कर 70 हो गया है। यह बढ़ोतरी राज्य की सतत विकास की दिशा में सकारात्मक कदमों का परिचायक है।
विकास लक्ष्यों के प्रति पूर्ण समर्पण
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार सतत विकास लक्ष्यों को हासिल करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, स्वच्छता, ऊर्जा और लॉजिस्टिक्स जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में विशेष ध्यान देकर इस दिशा में तेजी लाई जाएगी।
नीतिगत निर्णयों के लिए मार्गदर्शक साबित होगी रिपोर्ट
योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री ओपी चौधरी ने बताया कि यह रिपोर्ट नीतिगत निर्णयों और योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए एक महत्वपूर्ण उपकरण साबित होगी। साथ ही, यह जिला स्तर पर हो रहे कार्यों की सटीक जानकारी भी प्रदान करती है, जिससे आगे की योजना बनाना आसान होगा।



