Loharidih Case Update : शिव प्रसाद साहू के शव का दोबारा पोस्टमार्टम, कोर्ट ने दिया आदेश

कबीरधाम। कबीरधाम जिले के बहुचर्चित लोहारीडीह कांड में एक नई मोड़ सामने आया है। इस मामले में मृतक शिव प्रसाद साहू के शव का दोबारा पोस्टमार्टम कराने का आदेश कोर्ट ने दिया है। शिव प्रसाद की बेटी ने इस मामले में याचिका दाखिल की थी, जिसके बाद कोर्ट ने यह आदेश दिया। इसके तहत अब मृतक का शव कब्र से बाहर निकाला जा रहा है और उसकी नई पोस्टमार्टम प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
14 सितंबर की रात मध्यप्रदेश के बिरसा थाना क्षेत्र में शिव प्रसाद साहू की हत्या कर उसे पेड़ पर लटका दिया गया था। हत्या के बाद आरोपियों ने इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की थी। हालांकि, मृतक की बेटी ने इस पर सवाल उठाया और दावा किया कि उसके पिता को मारकर लटकाया गया था, न कि उन्होंने आत्महत्या की थी। इस आधार पर मध्यप्रदेश हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई, जिसके बाद कोर्ट ने शव को खोदकर दोबारा पोस्टमार्टम कराने का आदेश दिया।
इस मामले में पुलिस ने 166 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था, जिनमें 33 महिलाएं भी शामिल थीं। 69 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। हालांकि, इस दौरान जेल में एक विचाराधीन आरोपी की मौत भी हो गई थी। बाद में पुलिस ने मामले की जांच में यह पाया कि कई निर्दोष लोगों को भी आरोपी बना दिया गया था, जिसके बाद 23 लोगों को जमानत दे दी गई। अदालत ने पुलिस को आदेश दिया कि इन लोगों के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिले हैं, इसलिए उनके खिलाफ दर्ज किए गए मामले समाप्त कर दिए जाएं।
वहीं, पुलिस ने इस मामले में अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, और मामले की जांच जारी है। 83 दिन बाद अब मृतक शिव प्रसाद साहू का शव खोदकर निकाला जा रहा है, जिसमें मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की संयुक्त पुलिस टीम शामिल है। यह जांच आगामी दिनों में अहम मोड़ ले सकती है और मामले के तथ्यों को स्पष्ट करने में मदद मिलेगी।