भाजपा नेता ज्योति नंद दुबे ने बजरंग चौक दीपका में हाई मास्ट लाइट का किया शुभारंभ

भाजपा नेता ज्योति नंद दुबे ने बजरंग चौक दीपका में हाई मास्ट लाइट का किया शुभारंभ
#सुशील तिवारी
दीपका नगर पालिका परिषद द्वारा आज बजरंग चौक में हाई मास्ट लाइट का उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग के पूर्व अध्यक्ष ज्योति नंद दुबे रहे। उद्घाटन समारोह के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष संतोषी दीवान, पार्षद अनूप यादव, मनोज दुबे ,मुकेश जयसवाल , सुजीत सिंह, आनंद चौकसे राजेंद साहू,कारू सिंह भी उपस्थित रहे।
हाई मास्ट लाइट के लगने से क्षेत्र में रात के समय बेहतर प्रकाश की सुविधा होगी, जिससे स्थानीय निवासियों को आने-जाने में सहूलियत होगी। यह लाइट दीपका क्षेत्र के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
नपा अध्यक्ष संतोषी दीवान ने बताया कि नगर पालिका दीपका को रोशन और सुरक्षित बनाने के लिए ऐसे विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है। भाजपा नेता ज्योति नंद ने इस अवसर पर कहा कि इस प्रकार के कार्य क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक विकास में सहायक होते हैं।