छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में पढ़ाई का सुनहरा मौका: 10वीं-12वीं पास छात्राओं को सालाना मिलेंगे 30,000 रुपये मदद

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने बेटियों की उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक सराहनीय पहल की शुरुआत की है। अब जो छात्राएं सरकारी स्कूलों से 10वीं या 12वीं की परीक्षा पास कर कॉलेज में दाखिला लेंगी, उन्हें सरकार की ओर से हर वर्ष ₹30,000 की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
डिप्टी सीएम अरुण साव ने दी जानकारी:
राज्य के डिप्टी मुख्यमंत्री अरुण साव ने इस योजना की घोषणा करते हुए कहा कि, “सरकारी स्कूल से 10वीं या 12वीं पास करने वाली छात्राएं जब कॉलेज में प्रवेश लेंगी, तो उन्हें सरकार की तरफ से सालाना 30 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी।” यह योजना साल 2025 से लागू हो गई है और इसका रजिस्ट्रेशन भी प्रारंभ हो चुका है।



