जानिए बच्चो ने एशा क्या देखा कि सभी के सभी झूम उठे
बाल गृह के बच्चों ने आनाथ बच्चों के जीवन पर आधारित सिम्बा फ़िल्म देखी
कवर्धा- कबीरधाम जिले में संचालित शासकीय बाल गृह के बच्चों ने आनाथ बच्चों के जीवन पर आधारित हिंदी फिल्म सिम्बा देख कर खूब इन्जॉय किया। बता दे की कवर्धा में महिला बाल विकास विभाग द्वारा 50 सीटर शासकीय बाल गृह संचालित हो रही है। इस संस्थान में इस वर्ष 23 बेघर बच्चों का उचित देखभाल किया जा रहा है। यहाँ के बच्चे कक्षा छटवीं से 11वी कक्षा में अध्ययनरत है। इन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने जिला तथा राज्य स्तर पर खेल,संगीत,गायन सहित विभिन्न विधाओं पर आयोजित होने वाले प्रतियोगिताओ में कबीरधाम जिले मान बढ़ा चुके है। कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने महिला एवं बाल विकास के अधिकारियों को बाल गृह के बच्चों का मनोरंजन तथा उनके आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए सिम्बा हिंदी फिल्म दिखाने के लिए निर्देशित किया था। जिला बाल संरक्षण समिति के सौजन्य से यहाँ के बच्चों ने कवर्धा के मॉल में (ईओएस) में सिम्बा फ़िल्म देखी। उल्लेखनीय है कि यह फ़िल्म बेघर-आनाथ बच्चों के जीवन पर आधारित है। इस फ़िल्म के मुख्य कलाकार ने भी आनाथ की किरदार अदा की है।पूरी फिल्म में बेघर बच्चों को शिक्षा के मुख्यधारा में जोड़ते हुए दिखाया गया है। फ़िल्म देखने के बाद बच्चों ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह फ़िल्म हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। बच्चों ने फ़िल्म दिखाने के लिए कलेक्टर के प्रति अभार व्यक्त किए है।