कबीरधाम कलेक्टर ने कवर्धा शहर के सड़क चौड़ी करण कार्य और निर्माण कार्यों का मुआयना किया
कलेक्टर ने विद्युत पोल शिफ्टिंग के दिये निर्देश
कवर्धा- कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने आज कवर्धा शहर के सड़क चौड़ीकरण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने शहर के सिग्नल चौक , ऋषभदेव चौक से मिनीमाता चौक तक तक के सड़क चौड़ी करण कार्यों का मुआयना करते हुए नगर पालिका और विद्युत विभाग के अधिकारियो आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर ने सड़क चौड़ी करण के बाद सड़को से बिजली पोल पीछे शिफ्ट करने के के निर्देश दिए।
कलेक्ट श्री शरण ने कवर्धा के ऋषभ चौक के पास निर्माणधीन पार्किंग प्लाजा के कार्यों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि कवर्धा शहर में सुरक्षित जीवन और यातायात सुव्यवस्थित व्यवस्था के लिए डेढ़ करोड़ की लागत से पार्किग प्लाजा का निर्माण किया जा रहा है।
कलेक्टर ने जिले में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए बनाए जा रहे इनडोर स्टेडियम का निरीक्षण करते हुए कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बालक छात्रावास,कन्या छात्रावास निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते हुए निर्माण कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कवर्धा एसडीएम श्री विपुल गुप्ता,पीडब्ल्यू कार्यपालन अभियंता श्री संत, विद्युत विभाग के अधिकारी श्री महालिया एवम नगर पालिका के अमले उपस्थित थे।