
छत्तीसगढ़/पलारी। परमाराध्य’ परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु श्रीश्री शंकराचार्य जी स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती ‘1008’ का 07 दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ में दिव्य आगमन होना है।
मीडिया प्रभारी अशोक साहू ने दी जानकारी –
ज्योतिष्पीठाधीश्वर बद्रिकाश्रम हिमालय के मीडिया प्रभारी अशोक साहू ने बताया पूज्य शंकराचार्य द्वारा छत्तीसगढ़ में 36 पुराण वाचन करने का संकल्प लिया गया हैं, जिसका शुभारंभ बलौदाबाजार जिला के सिधेश्वर नगरी (शिव की पावन धरती) नगर पलारी से किया जाएगा।
शंकराचार्य का आगमन शेड्यूल –
शंकराचार्य आज 11 फरवरी 2022 दिन शनिवार को प्रातः अमरकंटक से सड़क मार्ग से बिलासपुर होते हुए भाटापारा, बलौदाबाजार 11 बजे आगमन होना हैं, जहां महेंद्र वर्मा के निवास पर पादुकापुजन व फिर दिनेश शर्मा के निवास पर पादुकापुजन सम्पन्न होगा। इसके बाद शंकराचार्य महाराज पलारी के लिए प्रस्थान करेंगे।
परंपरागत तरीके से होगा भव्य स्वागत –
जहां आयोजक यशवर्धन वर्मा के नेतृत्व शंकराचार्य जी के आगमन पर 15 सौ माताओ द्वारा पारम्परिक भेष में भव्य कलश यात्रा, आतिशबाजी व ढोल नगाड़ो के धुन पर राम संकीर्तन के साथ अगुवाई की जाएगी। शोभा यात्रा गायत्री मंदिर से प्रारम्भ कर शीतला, ठाकुरदेव व महामाया मंदिर होते हुए यशवर्धन वर्मा के निज निवास पहुचेंगे, जहां वर्मा परिवार द्वारा दिव्य दर्शन कर पादुकापुजन सम्पन्न होगा।
श्रीगणेश पुराण की पुण्य कथा का होगा प्रारंभ –
वही, दोपहर 1 बजे निजनिवास से कार्यक्रम स्थल स्वर्गद्वार पहुचेंगे, जहां आयोजकों द्वारा भव्य अभिन्दन सम्पन्न पश्चात श्रीगणेश पुराण की पुण्य कथा शंकराचार्य जी स्वामि:श्री के श्रीमुख से कथा प्रारम्भ होगा, जिसे समस्त नगरवासी श्रवण लाभ लेंगे।
पत्रकारवार्ता में रहे उपस्थित –
पत्रकारवार्ता में आयोजक यशवर्धन वर्मा, धर्मालंकार डॉ पवन कुमार मिश्रा, पूर्व विधायक मोतीराम चन्द्रवंशी सहित सैकड़ों की संख्या में गणमान्य नागरिक सहित प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथी उपस्थित रहे।