छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : गणतंत्र दिवस पर भीषण सड़क हादसा, पिता-पुत्री की दर्दनाक मौत

Chhattisgarh big news: Horrific road accident on Republic Day, painful death of father and daughter
जांजगीर-चांपा। गणतंत्र दिवस के मौके पर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें पिता-पुत्री की जान चली गई। यह घटना अकलतरा थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 49 पर हुई, जहां तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा गणतंत्र दिवस के दिन हुआ। ट्रेलर चालक ने बाइक को इतनी तेज टक्कर मारी कि पिता और पुत्री ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद ट्रेलर चालक वाहन समेत फरार हो गया।
ग्रामीणों में आक्रोश –
घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में गुस्सा है। उन्होंने हाईवे पर चक्का जाम करने की चेतावनी दी है। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं पर सख्ती से लगाम लगाई जाए।
पुलिस की कार्रवाई –
अकलतरा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी गई है। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर उन्हें परिजनों को सौंप दिया है।