महासमुंद। महासमुंद से बड़ी खबर है। तीन शिक्षकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनों शिक्षकों पर शिक्षा के मंदिर को कलंकित करने का गंभीर आरोप लगा है। जिन शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई हुई है, वो सभी शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक शाला छुईडबरी के शिक्षक हैं। तीन शिक्षकों पर छात्राओं ने अश्लील विडियो दिखाने, बैड टच करने व अश्लील बाते करने का आरोप है।
छात्राओं ने इस मामले में अपने पालकों से शिकायत की थी। तीनों शिक्षकों में से एक प्राथमिक शाला व दो माध्यमिक शाला के शिक्षक है। पालकों की शिकायत पर कोमाखान पुलिस ने तीनों शिक्षक आसकरन साहू , महेन्द्र बघेल , मनोज चन्द्राकर पर धारा 354, 292, 34 भादवि , 67 आई टी एक्ट , पास्को एक्ट की धारा 8, 10 एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम 1989 की धारा 3 (2), (वी ए) के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की।