कबीरधाम। कवर्धा में गुरुवार को लगभग 700 किसानों का जमावड़ा लगने वाला हैं। किसानों के साथ जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित राजनांदगांव के प्रशासक नवाज खान भी मौजूद रहेंगे।
बता दे जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित राजनांदगांव के प्रशासक नवाज खान का कवर्धा आगमन 16 मार्च को राजनांदगांव जिला के लगभग 700 कृषकों के साथ कवर्धा में हो रहा है।
यह किसान सम्मेलन राजनांदगांव क्षेत्र से आये हुये कृषकों को कबीरधाम जिले में उत्पादित होने वाले गन्ना फसल के बारे में गुड़ फैक्ट्री संचालन के संबंध में जिला कबीरधाम के उपस्थित गन्ना कृषकों गुड़ फैक्ट्री मालिकों के साथ सम्मेलन में बैठकर जानकारी साझा करेंगे। यह किसान सम्मेलन नया मंडी प्रांगण तालपुर कवर्धा में 11 बजे प्रारंभ होगी। वही, वे दोपहर 1 बजे बैंक के प्रशासक नवाज खान द्वारा प्रेस वार्ता की जावेगी।