रायपुर। भारतीय जनता पार्टी आज 43वां स्थापना दिवस का जश्न मना रही है। इसी बीच छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे में बीजेपी का धव्ज फहराया। साथ ही महापुरषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया गया। धवजारोहण के दौरान प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय समेत भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
आपको बता दें, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ता होने के नाते हम सब खुद को गौरवान्वित अनुभव करते हैं। वहीं पूर्व मंत्री बृजमोहन ने अपनी बात रखते हुए कहा कि 43 वर्षों के सफर में हजारों कार्यकर्ताओं ने बलिदान दिया हैं और अपना घर छोड़कर बीजेपी का हर कदम पर साथ दिया है। साथ ही कहा कि ”मैं राष्ट्र भक्तों को नमन करता हूं”…43वां स्थापना दिवस के अवसर पर भाजपा के मुख्य प्रवक्ता और पूर्व मंत्री रहे अजय चंद्राकर का कहना है कि कार्यकर्ताओं ने भाजपा की राजनीतिक अवधारणा और कई योजनाओं को साकार कर छत्तीसगढ़ की जनता का विश्वास जीता हैं। जिसके लिए भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं।