बिलासपुर। आद्रा मंडल के आद्रा-चांडिल खंड अंतर्गत कुस्तौर स्टेशन और खड़गपुर मंडल के खड़गपुर-टाटानगर खंड के खेमासुली स्टेशन में आदिवासी कुर्मी समाज ने रेलवे से जुड़ी मांगों को लेकर रेल आंदोलन आंदोलन किया। इस एक दिन के आंदोलन के कारण तीसरे दिन सात अप्रैल को भी ट्रेनों के परिचालन पर प्रभाव पड़ेगा।
इस दिन 16 ट्रेनें प्रारंभिक स्टेशन से नहीं छूटेगी। ट्रेनों के रद होने से यात्रियों को परेशानी हो रही है। इसके अलावा रेलवे को भी राजस्व नुकसान हुआ है। रद ट्रेनों में जिन यात्रियों का रिजर्वेशन था, उन्हें पूरा रिफंड देना पड़ेगा। आंदोलन के दिन भी एकाएक ट्रेन रद कर दी गई थी। वहीं, कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाकर यात्रियों को उनके मंजिल तक पहुंचाया गया।
ये ट्रेनें आज नहीं छूटेंगी –
– 13287 दुर्ग-राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस
– 17321 वास्को डी गामा-जसीडीह एक्सप्रेस
– 12262 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस
– 07256 सिकंदराबाद-पटना एक्सप्रेस
– 12152 शालिमार-एलटीटी एक्सप्रेस
– 13288 राजेंद्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस
– 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस
– 12860 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस
– 12870 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस
– 18030 शालिमार-एलटीटी एक्सप्रेस
– 12810 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस
– 12906 शालिमार-पोरबंदर एक्सप्रेस
– 12130 हावड़ा-पुणे एक्सप्रेस
– 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस
– 12859 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस
– 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस
चौथे दिन एक व पांचवें दिन दो ट्रेनें रहेंगी रद –
आंदोलन प्रभाव चौथे व पांचवें दिन भी ट्रेनों के परिचालन पर पड़ेगा। हालांकि इन दोनों दिनों में केवल तीन ट्रेनें ही प्रभावित हो रही। इसके तहत आठ अप्रैल साईंनगर शिर्डी से रवाना होने वाली 22893 साईंनगर शिर्डी-हावड़ा एक्सप्रेस और नौ अप्रैल को योगनगरी ऋषिकेश से रवाना होने वाली 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पुरी एक्सप्रेस व पटना से रवाना होने वाली 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस रद रहेगी।