छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : कांग्रेस का बूथ चलो अभियान की शुरूआत आज, कांग्रेस ने कसी कमर ..

Chhattisgarh big news: Congress’s Booth Chalo campaign begins today, Congress tightens its gear ..
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव को लेकर कमर कस ली है। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में आज से कांग्रेस का बूथ चलो अभियान की शुरूआत हो रही है। इस अभियान में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित मंत्री और पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।
प्रदेश महामंत्री रवि घोष के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जगदलपुर विधानसभा सीट पर अभियान की शुरुआत करेंगे। कुमारी सैलजा कांकेर और मोहन मरकाम भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में अभियान में शामिल होंगे। इसी के साथ ही सत्यनारायण शर्मा केशकाल, सप्तगिरी शंकर उल्का बस्तर, शिव डहरिया बीजापुर, फूलोदेवी नेताम नारायणपुर, विकास उपाध्याय अंतागढ़, टीएस सिंहदेव चित्रकोट, कवासी लखमा दंतेवाड़ा, प्रेमसाय सिंह टेकाम कोंडागांव और दीपक बैज कोंटा में शामिल होंगे।
बता दें कि इससे पहले छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने अपने बयान में कहा था कि बस्तर में 12 की 12 विधानसभा सीट वापस लाना आसान नहीं होगा। इसके लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। पिछले चुनाव में बस्तर के मतदाताओं ने कांग्रेस प्रत्याशियों पर भरोसा दिखाया था, इस विश्वास को बनाए रखने की जिम्मेदारी अब हम सभी की होगी।