
पखांजूर : कांकेर जिले के पखांजूर में ठगी की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है। यहां एक व्यक्ति ने लोगों अपने झांसे में लकेर उनसे 6 लाख रुपए की ठगी कर ली। वहीं मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, कांकेर जिले के पखांजूर में अभिजीत बोस ने मशीश ई कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के नाम पर लोगों को फ्री सकती दिलाने का झांसा देते हुए 6 लाख रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दिया। व्यक्ति ने 11 लोगों से 6 लाख रुपए ऐंठ लिए। इसके बाद व्यक्ति गायब हो गया। लोगों को जब पता चला कि उनके साथ ठगी हुई है, तब सभी लोग थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।
प्रार्थियों की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की और गढ़चिरौली जिला के मुलचुरा से आरोपी अभिजीत बोस को पखांजूर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फिलहल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।