
@सुशील तिवारी
राठौर समाज महिला मंडल गेवरा दीपका द्वारा सावन झूला उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। महिला मंडल की टीम विजय राठौर, प्रतिभा राठौर, सरिता राठौर, सुमन राठौर, नीलिमा राठौर, ज्योति लता राठौर, भारती राठौर, कुमुदनी राठौर, चंद्रकला राठौर, सरस्वती राठौर, दुर्गा राठौर और सरोजिनी राठौर के नेतृत्व में यह आयोजन पारंपरिक उत्साह और भक्ति भाव से सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में समाज के सभी गणमान्य पुरुष, महिलाएं और बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। उत्सव में महिलाओं द्वारा राधा-कृष्ण की रासलीला पर आधारित अत्यंत मनमोहक नृत्य प्रस्तुति दी गई, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।
इस अवसर पर उषा राठौर, ज्योति लता राठौर और पुष्प लता राठौर को इस वर्ष की “सावन सुंदरी” चुना गया।
उत्सव में गेवरा प्रोजेक्ट से सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों अरुण कुमार राठौर और विनोद कुमार राठौर को गीता भेंट कर भव्य विदाई और सम्मान प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन परमेश्वर राठौर, कृष्ण गोविंद राठौर और सूर्यकांत राठौर ने किया।
समारोह में समाज के वरिष्ठजनों सहित सतीश राठौर, बद्री राठौर, चंद्रिका राठौर, शरद राठौर, लखन राठौर, वीरेंद्र राठौर, रमाकांत राठौर, सुखनंदन राठौर, रामनारायण राठौर, त्रिलोचन राठौर, रामेश्वर राठौर, गणेश राठौर, अखिलेश राठौर, शत्रुघ्न राठौर, सूरज प्रकाश राठौर, परमेश्वर राठौर, बंसी राठौर, दुर्गेश राठौर, नंद कुमार राठौर सहित समाज के सभी सदस्य उपस्थित रहे।