गेवरा दीपका : डी ए वी स्कूल गेवरा में छात्र परिषद का हुआ गठन , खुशी सिंह हेड गर्ल और शाश्वत शुक्ला बने हेड बॉय मोटिवेशन स्पीच कार्यक्रम में छात्रों के बेहतर भविष्य बनाने दिए उपयोगी टिप्स
डी ए वी स्कूल गेवरा में छात्र परिषद का हुआ गठन , खुशी सिंह हेड गर्ल और शाश्वत शुक्ला हेड बॉय बने
मोटिवेशन स्पीच कार्यक्रम में छात्रों के बेहतर भविष्य बनाने दिए उपयोगी टिप्स
गेवरा दीपका @sushil tiwari
DAV पब्लिक स्कूल गेवरा के छात्रों का मोटीवेशन कार्यक्रम का आयोजन सीनियर रीक्रिएशन क्लब गेवरा में किया गया साथ ही यँहा स्कूल छात्र परिषद का गठन भी किया गया ।
DAV पब्लिक स्कूल गेवरा में छात्रों के बेहतर भविष्य बनाने समय समय पर मोटिवेट कार्यक्रमों का आयोजन करता है इसी बीच 26 अगस्त शनिवार को छात्र,अभिभावक, टीचर स्टाफ के साथ रीक्रिएशन क्लब गेवरा में छात्र परिषद का गठन किया गया। विगत वर्ष 10वीं 12वीं बोर्ड के एग्जाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुष्कृत कर सम्मानित किया गया। वही स्कूल के हेड गर्ल खुशी सिंह और हेड बॉय शास्वत शुक्ला बनाए गएमोटिवेशनल स्पीच कार्यक्रम में छात्रों को बेहतर भविष्य संवारने के लिए उपयोगी टिप्स दिए गए।
CISF कमांडर अक्षय शिवाजी राव और एसईसीएल दीपका में मेंकेनिकल फिटर सत्यप्रकाश मिश्रा, श्रेया महिला मंडल की अध्यक्ष संगीता मोहंती सचिव नूतन भाटी ने छात्रों के भविष्य को लेकर होने वाली समस्याओं से कैसे निजात मिल सकें इस पर अपने विचार वक्तव्य किये ।CISF कमांडर अक्षय शिवाजी राव ने छात्रों से कहा कि दिन की शुरुआत अच्छी होना चाहिए सोने से पहले आने वाले कल का लक्ष्य पहले से निर्धारित करें। घर के किसी अकाउंटेबल पर्सन को अपनी बात शेयर करें और पॉजिटिव माइंड सेट के साथ आगे बढ़े निगेटिव विचार कभी अपने मन में नहीं लाना चाहिए ,अपना बेहतर भविष्य बनाने के लिए पॉजिटिव थॉट के साथ आगे बढ़ना चाहिए वही किसी भी मंजिल पाने के लिए लक्ष्य का निर्धारण बहुत आवश्यक होता है बिना लक्ष्य के आपको सफलता नहीं मिल सकती इसलिए सबसे पहले आप अपना लक्ष्य निर्धारित करें तब फिर आगे बढ़े ।
वही दूसरे मोटीवेटर पंडित सत्य प्रकाश मिश्रा ने छात्रों को शिक्षा का क्षेत्र में एकाग्रता लाने अपने धर्म के प्रति चिंतन शील बने रहने को कहा । उन्होंने आगे कहा कि कई बच्चे डिप्रेशन का शिकार हो रहे हैं जिसके लिए उन्हें आत्म विश्लेषण करना चाहिए और तुलनात्मक विचारों से परहेज करना चाहिए अपना स्वयं का विशेषण करें और आगे बढ़े ।हर बच्चे में कोई न कोई गुण आवश्यक होता है जिससे वह समाज में अपने आप को स्थापित कर लेता है ,श्री मिश्रा ने आगे कहा कि छात्रों को ॐ का उच्चारण अवश्य करना चाहिए इसके उच्चारण मात्र उनका ब्रह्म कपाट खुल जाता है। समाज में अपने आप को स्थापित करने और अपना स्वयं का विकास करने के लिए पढ़ाई बहुत आवश्यक है ।
सम्मान समारोह कार्यक्रम में गेवरा श्रेया महिला मंडल की अध्यक्ष संगीता मोहंती सचिव नूतन भाटी ने भी अपने विचार रखें और छात्रों को बेहतर भविष्य बनाने के लिए उपयोगी टिप्स दिए। महिला मंडल की सचिव श्रीमती नूतन भाटी ने प्राचार्य मनीषा अग्रवाल को स्वरचित कविता की पुस्तिका भी भेंट कर इसे विमोचित किया। कार्यक्रम में एपीएम एस के परीडा, रमा चक्रवर्ती, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ अनुज मोहन, प्राचार्य मनीषा अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में छात्र अभिभावक मौजूद रहें।
सम्मान समारोह कार्यक्रम नेशनल एंथम के साथ समाप्त हुआ।