
रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का बिगुल तो बज चुका हैं लेकिन पार्टियां प्रत्याशियों के नाम का ऐलान करने के लिए काफी समय लगा रही हैं। रविवार को दिल्ली में पीएम मोदी की मौजूदगी में केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई हैं, जिसमें छत्तीसगढ़ से रमन सिंह भी शामिल हुए हैं। इस मीटिंग के बाद अंदाजा लगाया जा रहा हैं कि भाजपा की दूसरी लिस्ट आज या कल में जारी कर दी जाएगी।
सूत्रों के अनुसार जानकारी मिल रही हैं कि भाजपा के दो सांसदों को टिकट दिया जा सकता हैं। रेणुका सिंह और केंद्रीय मंत्री गोमती सहाय दोनों महिलाओं का दुर्ग से नाम सामने आया हैं। वही, रायपुर उत्तर से आश्चर्यजनक तरीके से पुरंदर मिश्रा का नाम सामने आया हैं।
इसके साथ ही महासमुंद से एक साधारण कार्यकर्ता सिंह को टिकट देने के संकेत मिल रहे हैं। वही भाजपा के सभी वर्तमान विधायकों को टिकट देने पर सहमति बनी हैं, जिसमें बृजमोहन अग्रवाल और अजय चंद्राकर सहित सभी विधायकों का नाम शामिल हैं। छत्तीसगढ़ भाजपा संगठन के तीनों महामंत्री को टिकट मिलने के संकेत हैं।
केदार कश्यप को नारायणपुर, विजय शर्मा को कवर्धा, फिल्मी कलाकार अनुज शर्मा को धरसीवा, रायपुर ग्रामीण भाजपा अध्यक्ष टांकेश्वर वर्मा को टिकट मिलेगा। वही बलौदा बाजार हारे हुए नेताओं में राजेश मूडत को रायपुर पश्चिम से और बिलासपुर से अमर अग्रवाल के नाम फाइनल होने के संकेत हैं। वही रायपुर ग्रामीण विधानसभा से साहू को देने पर सहमति बनी हैं। बसना विधानसभा से संपत अग्रवाल के नाम पर सहमति के संकेत हैं। वही छत्तीसगढ़ भाजपा में टिकट वितरण के लिए रमन सिंह की चली हैं।
एक नजर इधर ..
पहले नंबर पर ननकी राम कंवर होंगे रामपुर के प्रत्याशी
दूसरी नंबर पर संपत अग्रवाल बसना के प्रत्याशी
तीसरे नंबर पर तखतपुर से धर्मजीत सिंह को टिकट
चौथे नंबर पर धरसीवा से अनुज शर्मा को टिकट
पांचवे नंबर पर राजनंदगांव से डॉ. रमन सिंह को टिकट
बिलासपुर से अमर अग्रवाल को टिकट
भिलाई नगर से प्रेम प्रकाश पाण्डेय को टिकट
दक्षिण रायपुर से बृजमोहन अग्रवाल को टिकट
खुशवंत साहेब को आरंग से टिकट