रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने आज शाम एक ट्वीट कर 20-21 अक्टूबर को प्रदेश में मारे गए छापों का ब्योरा दिया है। इसमें कहा गया है कि ईडी ने मार्कफेड के पूर्व एमडी,जिला विपणन अधिकारी, राइस मिलर्स एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष ,पदाधिकारियों के यहां जांच की थी। यह रेड कस्टम मिलिंग घोटाले के सिलसिले में की गई थी। इस छापेमारी में घोटाले की पुष्टि करने वाले कागजात, कंप्यूटर के साफ्टवेयर के साथ 1.06 करोड़ रूपए नगद भी सीज किए गए हैं। इन दस्तावेजों के जरिए आगे की जांच जारी है।